गौरव फीलिंग स्टेशन लोहरा, सोनभद्र 100% शुद्धता के साथ- कुमार गौरव सिंह।

 गौरव फीलिंग स्टेशन लोहरा, सोनभद्र 100% शुद्धता के साथ- कुमार गौरव सिंह। 



यूं तो यूपी‌ का सोनभद्र जिला औद्योगिक क्षेत्र रहा है, चाहे आप खाद्यान्नों को लें या बिजली उत्पादन और इसी के अनुसार जनपद में तमाम संसाधन बढ़ते ही जा रहा है क्योंकि उत्पादन के साथ साथ यहां पेट्रोलियम की खपत बहुत ज्यादा है। 



       इसी कड़ी में जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में कुमार गौरव सिंह द्वारा गौरव फीलिंग स्टेशन की नींव विगत 15 अगस्त को रखी गई। जिसका उद्घाटन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। 



            "इस फीलिंग स्टेशन के मालिक कुमार गौरव सिंह का कहना है कि अपने ग्राहकों व किसान भाईयों के विश्वास के मद्देनजर 100% शुद्धता के साथ तेल उपलब्ध रहेगा। 



अतः आप एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें और हमारे गौरव फीलिंग स्टेशन से तेल लेकर अच्छी माइलेज के साथ अपना सफर जारी रखें।" जय हिन्द!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ