जरूरतमंदों में नि:शुल्क वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस व नागपंचमी।

 जरूरतमंदों में नि:शुल्क वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस व नागपंचमी।



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां आज दिनांक 09 सितम्बर 2024 को विश्व आदिवासी दिवस एवं नागपंचमी के पावन पर्व पर प्रियदर्शी अशोक सेवा ट्रस्ट के संरक्षक रहे यशकायी बुधवन्त सिंह व यशकायी धानकुंवर देवी की स्मृति में ट्रस्ट के *प्रधान ट्रस्टी सुमन्त सिंह मौर्य मण्डल प्रभारी जन अधिकार पार्टी वाराणसी मण्डल* व सह ट्रस्टी बलवन्त सिंह, संत सिंह, लाल प्रताप सिंह, अतुल प्रियदर्शी द्वारा मेसर्स लाल प्रताप सिंह राइस मिल ग्राम - अइलकर, पोस्ट- नरोखर, जिला - सोनभद्र पर निर्धनों व असहायों को  वस्त्र के रूप में साड़ी, लुंगी, गंजी व गमछा और खाद्यान्न के रूप में चावल व गेंहू वितरित किया गया। 



इस अवसर पर *जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य* ने कहा कि असहायों की मदद करना, सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम होता है । आप सभी लोगो से मेरी और इस ट्रस्ट की ओर से विनम्र अपील है कि आप सब नशा व अंधविश्वास एवं पाखण्ड से दूर होकर खुद शिक्षित होकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर अपने संघर्ष व मेहनत से अपने जीवन को अच्छा बना सकते है, ज्यादे सार्थक बना सकते है जिससे आप व आपके परिवार के साथ हमारा देश तरक्की कर सकता है ।


इस अवसर पर ओमप्रकाश राव,रामगोपाल मौर्य, सुरेन्द्र मुसहर, अमरनाथ मुसहर, कन्हैया मुसहर, धर्मेंद्र मुसहर, छोटेलाल, जितेन्द्र, वकील,पखंडू, विमलेश, शराबी, बंशधारी, गोरख मुसहर, गुड्डी, देवी,संगीता, मालती, कुंती, पूजा, किरन, जीरा, बुद्धन, निशा, दुर्गा, गुड़िया, सीमा, राजकली, सुनीता, दिलवंती इत्यादि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ