आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान व बूथ पदाधिकारियों का हो रहा है गांव-गांव में चयन। लोगों का मिल रहा है काफी समर्थन।
रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाज को नई दिशा दशा देने के लिए क्षेत्र में प्रत्येक गांव में जाकर सदस्यता अभियान व गांव -गाँव में बूथ पदाधिकारी का चयन कर रहे हैं चयन इस क्रम में जनपद चंदौली के विकासखंड नौगढ़ के उदितपुर सुर्रा में आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया और बूथ का गठन किया गया जिसमें आजाद समाज पार्टी चंदौली जिला सचिव श्यामसुंदर,जिला संरक्षक मास्टर रामचंद्र राम,अवधेश कुमार भारती ,वीरेंद्र कनौजिया,इत्यादि पदाधिकारियो के द्वारा संबोधित किया गया बीजेपी बसपा सपा छोड़ आजाद समाज पार्टी का सदस्यता लिए।अशोक कनौजिया,परमेश्वर भारती ,डॉ कुलदीप कुमार ,बूथ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद,महेश , हरी राम,अनिल राम गति गौड़ प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कोल समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आजाद समाज पार्टी से रामधिन भारती के नेतृत्व कार्यक्रम किया गया।
0 टिप्पणियाँ