अज्ञात चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर एंबुलेंस की सहायता से सीएससी नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद हुआ रेफर।

 अज्ञात चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

एंबुलेंस की सहायता से सीएससी नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद हुआ रेफर। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



थाना नौगढ़ अंतर्गत तेंदुआ गांव निवासी धनराज पुत्र फेकू उम्र 30 वर्ष जो सामान लेने के लिए मझिगाई मार्केट में साइकिल से जा रहे थे देऊरा मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार मारी टक्कर जिससे धनराज रोड पर गिर गए काफी चोट आई वाहन चालक तेज रफ्तार से वहां से भाग गया मौके पर पीआरडी महिला जवान मुन्नी देवी घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर सीएससी नौगढ में भर्ती कराई जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चकिया रेफर कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ