एसडीएम नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयो का किए औचक निरीक्षण मिली यह खामियां।

 एसडीएम नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयो का किए औचक  निरीक्षण मिली यह खामियां। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



उपजिला अधिकारी नौगढ़ विकास मित्तल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ और विद्यालयों का औचक निरीक्षण हुआ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में डॉक्टर की उपस्थिति पूर्ण थी सभी लोग अपने कार्य को सुचारू रूप से करते हुए पाए गए साफ सफाई संतोषजनक पाई गई किंतु शौचालय की सफाई काफी खराब थी इस संबंध में अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि यहां पर सफाई करने के लिए किसी की नियुक्ति नहीं है इसकी सफाई के लिए प्राइवेट व्यक्ति को बुलाया ना पड़ता है जो किसी कारणवश नहीं आ पाया है इसी के क्रम में प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला मैं अध्यापक भोला और नीतू सिंह बिना अवकाश लिए ही अनुपस्थिति रही  शिक्षामित्र लक्ष्मण भी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित मिले जिनका वेतन  रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया वहीं विद्यालय की साफ सफाई ठीक नहीं थी विद्यालय में नामांकित कल 101 विद्यार्थियों में से 65 विद्यार्थी उपस्थित मिले आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित मिली मिड डे मील मीनू के अनुसार मिला प्राथमिक विद्यालय गोडटुटवा  में अध्यापकों की उपस्थिति ठीक रही 37 विद्यार्थियों में 15 विद्यार्थी उपस्थित मिले साफ सफाई नही थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ