स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी। देखकर हुए लोग मंत्रमुग्ध।

 स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी। देखकर हुए लोग मंत्रमुग्ध। 



(रिपोर्ट - नेहा सिंह/सोनभद्र) 




सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भव्य झांकी निकालकर ऐतिहासिक तरीके से मनाए स्वतंत्रता दिवस। इस दौरान बच्चों ने अमर शहीदों के हमशक्ल बनकर भव्य झांकी   निकाली तथा मधुपुर के पुरानी सब्जी मंडी से चलकर मधुपुर हाइवे से होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए पुनः अपने विद्यालय पर झांकी का समापन किए। 






इस दौरान गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल मधुपुर के प्रबंधक श्री राजदेव मौर्य,  प्रधानाचार्य श्री बृज बिहारी लाल और विद्यालय के अध्यापक गण श्री बेचू राम, श्री नरेंद्र सिंह, श्री धीरेंद्र सिंह, श्री दीपक मौर्य, अमित चौरसिया, श्री राजेंद्र प्रसाद , श्री बाबूलाल, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती मीरा मौर्य , काजल मौर्य, प्रीति मौर्या , वेदिका केसरी, ज्योति कुमारी, राखी पटेल, अंतिमा यादव, नीतू गुप्ता, रौनक यादव, श्रीमती पूनम मौर्या व  इंटर कॉलेज के उच्च सदन मंत्री श्री विजय मौर्य , श्री अश्विन मौर्य , श्री रविंद्र पाल जी आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ