खाद वितरण में अनियमितता को लेकर दिनांक 6 सितंबर 2025 को किसानों के हित में भीम आर्मी करेगी धरना प्रदर्शन। ------------रामचन्द्र राम

 खाद वितरण में अनियमितता को लेकर दिनांक 6 सितंबर 2025 को किसानों के हित में भीम आर्मी करेगी धरना प्रदर्शन। ------------रामचन्द्र राम 



 (रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)



खाद वितरण में अनियमितता और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सचिव संतोष कुमार कुमार यादव के खिलाफ  हरियाबांध (बोझ) सोसाइटी पर समय 10 बजे  किसानों के समर्थन में पूरी भीम आर्मी के संगठन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा । यह धरना प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि लोगो साथ साथ  जनप्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं 

इस संबंध में ग्राम बोझ के प्रधान प्रतिनिधि राम रूप मौर्य ने बताया है कि सचिव कोई पादर्शिता से कार्य नहीं कर रहे हैं , अगर पूछा जाता है तो कहते है कि मेरी सोसायटी है चाहे जो करू इसके जिम्मेदार आप नहीं हैं। वही चुप्पेपुर प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कोल ने बताया कि मेरे साथ कई बार अपशब्दों अब शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं इनके साथ साथ

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि (सेक्टर नम्बर - 1 ) डाo विजयमल जी ने बताया है कि सचिव खाद की सप्लाई अन्य जनपद में करते हैं जबकि यहाँ के पात्र किसानों को खाद्य से वंचित होना पड़ रहा  हैं । पूर्व ग्राम प्रधान अचल  ने बताया कि हम सब इनकी गतिविधि से परेशान हैं इनको हटाना बहुत ही जरूरी है।

 इनकी अनियमिता को ध्यान में रखते हुए इनको अन्य स्थान पर ट्रांसफर किया जाय ।

वहीं भीम आर्मी जिला संरक्षक रामचन्द्र राम ने कहा कि किसानों की बातों को ध्यान में रखते हुए कल दिनांक 06- सितंबर-2025 को सचिव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसके बारे में सचिव संतोष कुमार ने बताया कि यदि वे लोग जानते हो तो धरना प्रदर्शन दें हम क्या कर सकते हैं उनकी मर्जी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ