मानकों को अनदेखा कर 200 मीटर की दूरी का दे दिया गया केबल विद्युत कनेक्शन।

 मानकों को अनदेखा कर 200 मीटर की दूरी का दे दिया गया केबल विद्युत कनेक्शन। 



रिपोर्ट - अरविन्द सिंह मौर्य 



सूत्र - एस्टीमेट बनाने का हवाला देकर मोटी रकम लेकर दे दिया जाता है 40 मीटर से भी अधिक दूरी का कनेक्शन



चंदौली। जी हां बताते चलें कि जहां एक तरफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है तो वही सरकार के कुछ जिम्मेदार अधिकारी सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहे हैं यह कोई पहला मामला नहीं है इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते रहे हैं आपको बताते चलें कि जनपद चंदौली के पावर हाउस जागेश्वर नाथ सब स्टेशन चकिया अंतर्गत ग्राम अलीपुर भगड़ा में शिवकुमार मौर्य पुत्र कमलेश मौर्य के यहां लगभग 1 वर्ष पहले 200 मीटर से भी अधिक दूरी का विद्युत कनेक्शन दे दिया गया लेकिन ऐसे ही नहीं दे दिया गया सूत्र बताते हैं कि जागेश्वर नाथ पावर हाउस अंतर्गत बहुत से ऐसे कनेक्शन है जो की सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को अनदेखा करते हुए 40 मीटर से भी अधिक दूरी के दर्जनों कनेक्शन होंगे अगर इसकी जांच करवा ली जाए तो कई चौंकाने वाले मामले खुलकर आएंगी क्योंकि सूत्र बताते हैं किसान के द्वारा कनेक्शन ऑनलाइन करने के बाद संबंधित पावर हाउस के जेई के द्वारा अपने लोगों को भेज करके एस्टीमेट बनाने का हवाला देकर मोटी रकम लेकर के कनेक्शन दिया जाता है 

बने रहे हमारे न्यूज़ चैनल के साथ भाग 2 में जल्द होगा बड़ा खुलासा....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ