सैकड़ों गरीबों में कंबल बाट कर स्व० चंपा मिश्रा की मनाई गई दूसरी पुण्य तिथि
मदन मोहन जनपद चंदौली
आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को जनपद चंदौली के
धानापुर क्षेत्र के ग्राम पूरा सीता मिश्र में स्व. माता चंपा मिश्रा की दूसरी पुण्यतिथि सहयोग दिवस के रूप में मनाई गई।
इस दौरान उनके पुत्र आदित्य नारायण मिश्र के सहयोग से क्षेत्र के करीब 400 गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग आदि के बीच कंबल वितरित किया गया। सर्दियों में कंबल पाकर गरीब चहक उठे। आयोजक आदित्य नारायण मिश्र ने अपनी माता स्व. माता चंपा मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि माता स्व. माता चंपा मिश्रा का जीवन गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती थी, एक कुशल ग्रहणी के साथ सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ