शिक्षा से ही होता है समाज का नैसर्गिक विकास : गुरुदेव चौहान
प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों को वितरित हुई शिक्षा सामग्री
ग्राम प्रधान सलेमपुर के प्रधान ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
(रिपोर्ट - राजीव मौर्य)
चंदौली : शिक्षा से ही समाज का नैसर्गिक विकास सम्भव है ,शिक्षा के बिना समाज को मजबूत आधार नहीं दिया जा सकता है ,गरीब -तबकों को भी पठन-पाठन में बढ़कर भाग लेने की जरूरत है , उक्त बातें सदर खण्ड शिक्षा क्षेत्र चंदौली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में पूर्व सभासद चकिया एवं समाजसेवी गुरुदेव चौहान ने कहा , उन्होंने आगे कहा कि चंदौली जनपद के बच्चों को शिक्षा जगत में बड़े पैमाने पर भागीदारी करने की जरूरत है .
चौहान एकता फाउंडेशन के संयोजक अजय चौहान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यो को विस्तार से बताते हुए डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे संगठन की ओर से जितना हो सकता है ,उतना सहयोग आगे भी किया जाएगा , बच्चों के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य से इस पुनीत कार्य में हमारा संगठन कभी पीछे नहीं हटेगा . कार्यक्रम में चौहान एकता फाउंडेशन की ओर से बच्चों को स्कूल बैग , स्वेटर , स्टेशनरी आदि वस्तुएं वितरित की गई .
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूरज सिंह ने किया ।
इस दौरान डॉ राजेन्द्र विश्वकर्मा, मुन्ना चौहान, सतीश चौहान ,हौशिला यादव ग्राम प्रधान कुरई ,शिक्षक सतीश पाल , विवेक सिंह, अविनाश सिंह,शीला देवी, उपस्थित रहे ,विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक रामेश्वर तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन यशवंत यादव ने किया .
0 टिप्पणियाँ