देवर ने भाभी पर किया कुल्हाड़ी से हमला। जांच में जुटी पुलिस।
सोनभद्र। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली के पुलिस चौकी सुकृत अंतर्गत ग्राम सभा मधुपुर के झपरी में एक देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुकृत चौकी क्षेत्र के झपरी बस्ती में मंगलवार की देर शाम देवर ने भाभी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा कपड़े से ढंक कर पत्नी के साथ जंगल मे फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक विवाद एक कढाई को लेकर हुआ। एक कड़ाही और दो परिवार में कड़ाही में सब्जी बनाने को लेकर देवरानी व जेठानी की कहासुनी में देवरानी सोनी का पति शिवा आक्रोशित होकर अपनी भाभी निशा (23) के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। हालांकि हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता। लेकिन फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है। उधर मिली जानकारी के अनुसार जवाहीर गोड़ के चार पुत्र हैं जिनमें दो पुत्र शादीसुदा हैं। सूत्रों के मुताबिक गंगा की यह तीसरी पत्नी है जिससे की विगत लगभग एक महीने पहले ही शादी किया था। मिली जानकारी के अनुसार गंगा मधुपुर में स्थित अपनी दुकान पर वेल्डिंग का काम करने गया था उसी बीच यह दुखदाई घटना घटित हो गया।
जानकारी होने पर परिजन घायल महिला को अस्पताल ले जाने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस खून से सने कपड़े और कुछ साक्ष्य कब्जे में लेते हुये आरोपी की धर पकड़ हेतु सक्रिय हो गयी। उधर घायल महिला निशा की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया, जहां वह जीवन और मृत्यु से जूझ रही है। जवाहिर गोड़ के बड़े पुत्र गंगा (26)की चार साल में यह तीसरी शादी कुछ दिन पूर्व ही निशा से हुई है, पहली दो पत्नियां कुछ समय बाद ही सम्बन्ध विच्छेद कर साथ छोड़ गयी।
खबर लगने तक घायल निशा की स्थिति में कोई सुधार नहीं था , बल्कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
0 टिप्पणियाँ