गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 14 जुलाई से गुप्तकाशी दर्शन यात्रा प्रारंभ
ग्राम नाको, सोनभद्र | दिनांक: 22 जून 2025
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आज चतरा ब्लॉक के नाकों गांव स्थित मुख्य कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवा कार्यों में तीन दशक से सक्रिय ट्रस्ट के संस्थापक श्री रवि प्रकाश चौबे ने की तथा संचालन श्री सौरभ कांत पति तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के संत-महात्माओं सहित समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी व युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य धर्मार्थ कार्यों के साथ-साथ प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का आयोजन किया जाता है, जो इस वर्ष 14 जुलाई 2025 से आरंभ होगी।
यह यात्रा जनपद सोनभद्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगी। यात्रा के दौरान जहाँ-जहाँ पड़ाव होगा, वहाँ धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं में धार्मिक चेतना जागृत करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराना भी है। ट्रस्ट का मानना है कि धर्म और प्रकृति का संबंध अत्यंत गहरा है और दोनों के संरक्षण के बिना समाज का संतुलित विकास संभव नहीं।
बैठक में यात्रा की रूपरेखा, जिम्मेदारियाँ, स्वागत स्थलों की तैयारी, सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क, तथा डोनेशन संग्रह आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। यह निर्णय भी लिया गया कि यात्रा के हर चरण में स्थानीय संतों के सान्निध्य में सेवा कार्यक्रम होंगे और बच्चों व युवाओं को पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
श्री रवि प्रकाश चौबे (अध्यक्ष),
श्री सौरभ कांत पति तिवारी (संचालक),
हेमलाल सखी,संदीप पाण्डेय प्रयाग गिरी, जी.पी. दत्त, पिनाक बाबू, दिनानाथ यादव, संजय चौधरी, मनीराम गुरु, मिर्जा चौधरी, अभिषेक पांडे, रवींद्र पांडे, सौरभ तिवारी (देवठी खुर्द), पार्थ सारथी किरीट (सोनली), रविंद्रनाथ चौधरी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ