दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का धरना 43 वे दिन भी रहा जारी
मदन मोहन चंदौली
तहसील नौगढ के जयमोहनी रेंज परिसर में
दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का धरना 29 जुलाई 2025 को 43 वें दिन भी जारी रहा
यह आंदोलन यूनतम वेतन और लंबित मांगों को लेकर चल रहा है जिसमें कर्मचारीयो ने उच्च न्यायालय की आदेशो की अनदेखी पर जताई नाराजगी कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों पर मनमानी और आदेश की अवहेलना का आरोप लगा रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं हम लोग निरंतर धरने पर बैठे रहेंगे इस मौके पर धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष जिलाजीत यादव तथा संचालन उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ने किया
धरने में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे उपस्थित रहे । धरने में मुख्य रूप से देवेंद्रर यादव,सिरी, सीताराम बिनोद , लाल साहब, गुलाब,सियाराम, सिमा, गोंडी,मंजू, रघू, , मुना , सूर्यकांत, सेवालाल, आदि उपस्थित रहे। तथा वक्ताओं ने न्यायालय शासन द्वारा आदेशित 2013 से 2023 तक कर्मचारीयो को न्यूनतम वेतन मांग पर काफी चर्चा किए।
0 टिप्पणियाँ