हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा मंहगा, अब गए जेल ।

 हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा मंहगा, अब गए जेल । 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



 थाना चकरघट्टा उप निरीक्षक वीरेन्द्र यादव    को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक भैसौडा बन्धा के आसपास देखा गया है। जिसके आधार पर थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा भैसौडा बन्धा पर टीम पहुंची उसे समय बांध  के समीप आम के पेड के पास से 01 युवक  मिला जिसके पास से एक 12 बोर देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रेमचन्द पुत्र छैबर निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/2025 धारा 196(1),299,352 बी0एन0एस0  व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। 


 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में

कार्यवाहक थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार थाना चकरघट्टा चन्दौली।

हे0का0 बंटी सिह थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली। 

हे0का0 अजय यादव थाना चकरघट्टा चन्दौली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ