घूमने आए अधेड़ की झरने में नहाते समय, डूबने से मौत ।
रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
चंदौली। खुशियां मातम में तब्दील हो गई, झरने में नहाते समय डूबने से हुई मौत आज दिनांक 09. जुलाई.2025 को नौगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजदरी देवदरी जो चंद्रप्रभा में स्थित है प्राकृतिक की सुंदर छटा का लुफ्त उठाने के लिए काफी पर्यटक आते रहते हैं । प्रभात सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी खामीदौरा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर (भभुआ)बिहार उम्र करीब 50 वर्ष भी प्राकृतिक नजारा देखने के लिए आए हुए थे झरने की मनमोहक धारा को देखकर झरने में नहा रहे थे की नहाते समय पैर फिसल जाने से पानी में गिरने से मृत्यु हो गयी। शव को योजना बद्ध तरीके से प्रशासन की मौजूदगी में निकाला गया। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
0 टिप्पणियाँ