विद्यालय में मर्ज होने पर बच्चों की छुट गई पढ़ाई ,अभिभावकों ने बच्चों सहित किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को प्राथमिक विद्यालय पड़रिया नौगढ , चंदौली मैं अभिभावक एवं बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया यह विरोध प्रदर्शन इस बात को लेकर हुआ की सरकार के निर्देश अनुसार प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को प्राथमिक विद्यालय धन कुवारी कला में मर्ज कर दिया गया था। जिसके कारण बच्चों को 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है । और जंगल के रास्ते से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए बच्चे विद्यालय जाने से किए इनकार कर रहे हैं जिसे आकर्षित अभिभावक बच्चों सहित प्राथमिक विद्यालय पड़रिया विकास खंड नौगढ़ जनपद चंदौली पर आज विद्यालय विलय को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा विरोध प्रदर्शन में अभिभावकों ने सरकार द्वारा मर्ज किए हुए फैसले को वापस लेने और प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को फिर से संचालित करने के लिए निर्देशित करें विरोध प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने भीम आर्मी के जिला संरक्षक रामचंद्र राम को व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुआ जिसमें जिला संरक्षक ने बताया कि इस समस्या को माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संज्ञान में लें तथा इस समस्या को अविलंब दूर करें तथा विद्यालय को मर्ज करने से मुक्त रखा जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके इस पर भीम आर्मी काफी गंभीर है |
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला सचिव श्याम सुन्दर जी , जिला उपध्यक्ष अवधेश कुमार भारती ने काफी गम्भीर होकर कहा कि ग्रामिणो व बच्चों कि समस्या को दूर करने के लिए जहां तक होगा पूरा प्रयास किया जाएगा ।
प्रदर्शन में निम्न प्रार्थी गण मौजूद थे ।
रमावती , लालती , सविता , मनकुवरी , जिरवा , सूर्यकांत , कन्हैया , अंगद यादव , छोटेलाल , मुलायम , सुरेन्दर , दीपक , नागेश्वर , रामबहाल , सुमित्रा नन्दन , धमेन्द्र , लालता यादव ( पूर्व प्रधान ) मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ