राजदारी जलप्रपात पर्यटक स्थल पर शराब पीकर माहौल को खराब करने वाले सैलानियों पर होगी कठोर करवाई - क्षेत्राधिकारी

 राजदारी जलप्रपात पर्यटक स्थल पर शराब पीकर माहौल को खराब करने वाले सैलानियों पर होगी कठोर करवाई  - क्षेत्राधिकारी



(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)



चंदौली। आज दिनांक 10. अगस्त 2025  को राजदरी,  देवदरी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल को खराब करने वाले नवयुवकों पर हुई कठोर कार्यवाही। गौरतलब है कि आज पर्यटक स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी नौगढ़  के द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान  20  युवकों का चालान  किया गया। शराब पीकर गाड़ी चलने वाले 30 लोगों का चालान हुआ  । तथा थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कोई नियम तोड़ेगा तथा अनुशासन के खिलाफ कोई गतिविधि करेगा तो ऐसे लोगों पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।  निरीक्षण के दौरान शराब मापक यंत्र के द्वारा शराब पीने वालों का पहचान हुआ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ