बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत हुई कार्रवाई

 बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत  हुई कार्रवाई  



(रिपोर्ट - मदन मोहन/चंदौली)

जनपद चंदौली  में श्रम प्रवर्तन अधिकारी  चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में स्वयंसेवी संगठन ग्राम स्वराज्य समिति व AHTU ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 6 अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 10 किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया गया। साथ ही, प्रतिष्ठान संचालकों को किशोर श्रमिकों को नियोजित न करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई। यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा, और भविष्य में यदि किसी प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक कार्यरत पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में चंदौली ATHU प्रभारी राघवेंद्र सिंह, रामजी दुसीया स्वयंसेवी संगठन- ग्राम स्वराज समिति के कार्यक्रम समन्यवक जुनैद खान, जिला समन्यवक सौरभ सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ