कैनाल मजिस्ट्रेट टीम ने मधुपुर माइनर का किया सघन जांच। कई लोगों पर कार्रवाई।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत मधुपुर क्षेत्र में मंगलवार को कैनाल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मधुपुर क्षेत्र में माइनर का सघन जांच किया गया, इस दौरान माइनर को नुक़सान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। आपको बताते चलें कि दिनांक 5 अगस्त को कैनाल मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देशन में टीम द्वारा मधुपुर माइनर का सघन निरीक्षण किया गया जिस पर नहर खुर्द-बुर्द कटिंग, गंदा पानी बहाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की गई। कुछ लोगों का विधिक करवाई हेतु नाम भी नोट किया गया, कुछ किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया। जांच में मजिस्ट्रेट हीरालाल, आरके सिंह, अरविंद दुबे, शिवकुमार यादव, भवनाथ यादव एवं अन्य संबंधित कैनाल कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ