साइबर अपराध एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत महाविद्यालय में एकदिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन ।

 साइबर अपराध एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत महाविद्यालय में एकदिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन  । 



(रिपोर्ट - मदन मोहन /नौगढ़/चंदौली)



आज दिनांक 07अगस्त 2025 को  महाविद्यालय नौगढ़ में साइबर अपराध शाखा चंदौली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय संगोष्ठी  का आयोजन किया गया । इस आयोजन में साइबर अपराध शाखा चंदौली के पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर राम जनम यादव ने अपने संबोधन में साइबर क्राइम के विविध पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि हम सभी को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहना चाहिए । मोबाइल में आए  किसी भी अनजान लिंक या ऐप पर क्लिक न करें तथा किसी अनजान व्यक्ति को ओ.टी.पी. शेयर ना करें । छात्र/छात्राओं ने टीम से साइबर अपराध से बचने से संबंधित सवाल भी पूछे, जिसका उत्तर हेड कांस्टेबल पवन यादव ने उदाहरण के साथ बताया कि हम सब कब कैसे ठगी का शिकार हो जाएंगे यह पता नहीं होता हम ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे हमारा काफी नुकसान हो जाता है इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है  यदि कोई के साथ होता है तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल सूचना कर सकते हैं इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर के.पी. सिंह ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार सिंह ने किया ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृष्ण कुमार ने दिया । इस अवसर पर साइबर अपराध शाखा चंदौली के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, सूबेदार सिंह,  सी. एल. पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ