राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में csr प्रोजेक्ट अन्तर्गत उद्घाटन समारोह संपन्न।

 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में csr प्रोजेक्ट अन्तर्गत उद्घाटन समारोह संपन्न। 



(रिपोर्ट - दिनदयाल मौर्य/राकेश कुशवाहा/सोनभद्र)




सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी सोनभद्र में IDFCफर्स्ट भारत बैंक के csr प्रोजेक्ट  के अंतर्गत बालिका शौचालय के नवीनीकरण का उदघाट्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसमें मुख्य अतिथि श्री सचिन देव क्लस्टर मैनेजर IDFC फर्स्ट भारत तथा विशिष्ट अतिथि श्री जमुना प्रसाद यादव ब्रांच मैनेजर ,प्रभात् मौर्य grm idfc first  एवं सहायक  शाखा प्रबंधक रहे l इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया l अतिथियों के द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया,  साथ की जलपान की भी व्यवस्था की गई l इस अवसर पर वेंडर श्री ज्ञान रंजन दास तथा विद्यालय की शिक्षिकाएं पूनम यादव, डॉ गीता यादव, विभा सिंह, चंद्रमोहिनी रंजना यादव तथा विद्यालय स्वच्छता प्रभारी आंचल जायसवाल , कार्यक्रम प्रभारी सुश्री दीपा तथा वरिष्ठ सहायक श्री राधेश्याम  सिंह अंगद कुशवाहा व अन्य उपस्थित रहे l





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ