प्रत्येक बुधवार को लगेगा ग्राम पंचायत समाधान दिवस, समस्या का होगा निस्तारण ---जिलाधिकारी

 प्रत्येक बुधवार को लगेगा ग्राम पंचायत समाधान दिवस, समस्या का होगा निस्तारण ---जिलाधिकारी



(रिपोर्ट- मदन मोहन /चंदौली)



जनपद चंदौली में ग्राम पंचायत समाधान दिवस के लिए  जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग के आदेश के क्रम में नौगढ़ क्षेत्र के  8  ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।  संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में ग्रामीणों की सुनी गई जन समस्या । इन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं । ग्राम पंचायत समाधान दिवस में कुछ खास मुख्य बातें हैं जिसमें प्रत्येक समस्याओं के लेखा-जोखा के आधार पर रजिस्टर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है तथा ग्राम पंचायत में शिकायती प्रार्थना पत्रों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी चंदौली को हर हाल में कार्य दिवस के शाम तक प्रस्तुत करना होगा

ग्राम पंचायत समाधान दिवस की आयोजन के दौरान राजस्व विभाग नायब तहसीलदार विकास विभाग के खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी के द्वारा रोस्टर तैयार कर पर्यवेक्षक का कार्य करेंगे यथा उचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा तथा भूमि विवाद संबंधित अलग रजिस्टर बनाए जाएंगे  तथा इसका लेखा जोखा अंकित किया जाएगा ग्राम पंचायत स्तर पर सभी समस्याओं का निस्तारण समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाना निर्देशित किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ