आस्था का महापर्व (डाला छठ )पूजा की तैयारी का पुलिस द्वारा किया जा रहा है स्थलीय निरीक्षण।
(मदन मोहन नौगढ़ / चंदौली)
नौगढ़ क्षेत्र के थाना चकराघट्टा अंतर्गत आस्था का महापर्व डाला छठ पूजा तैयारी के साथ छठ घाटों का पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थलीय निरीक्षण लगातार किया जा रहा है तथा आयोजकों को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि पूजा में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे जिससे कोई अप्रिय घटना घट सके। यह पर्व तालाब पोखरा नदी नाले अर्थात जल में रहकर माता बहने इस पर्व को मानती हैं इसलिए इस पर्व में खास तौर से तालाबों जलाशय नदी, नालों जहां पर छठ पूजा मनाई जाती है उन स्थानों का प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है ताकि आयोजक उन स्थितियों के मुताबिक समुचित व्यवस्था कर सके। जिसमें ग्रामीण तैराक गोताखोर, व्यक्तियों के साथ ट्यूब अथवा नाव की व्यवस्था होना सुनिश्चित करें इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि थाना चकराघट्टा क्षेत्र में कुल 37 स्थान पर छठ पूजा का पर्व मनाया जाऐगा विशेष तौर पर ग्राम गहिला के तालाब में छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करते हुए। पूछतांछ से ज्ञात हुआ कि इस तालाब में मगरमच्छ भी है जो कभी कभी दिखाई देता है। इसलिए होशियारी के साथ छठ मनाने को बताया गया साथ ही बन विभाग को सूचित कर मौजूद रहने हेतु ग्राम प्रधान पति विक्की यादव को बताया गया। मैं और मेरी पूरी टीम उन स्थानों का निरीक्षण कर उचित सुझाव दे रही है आयोजन उसे निर्देशन का पालन करेंगे जिसके क्रम में आज ग्राम पंचायत ,,बसौली जरहर सोनवार, तिवारीपुर बजरडीहा, गंगापुर पडहवा,गढवा, परसिया,बकुलघट्टा सहित कई जगहों पर निरीक्षण किया गया




0 टिप्पणियाँ