थाना चकरघट्टा में क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ पीस कमेटी की बैठक।

 थाना चकरघट्टा में क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ पीस कमेटी की बैठक। 



(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)




आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025  को थाना चकरघट्टा में व्यापारी, ग्राम प्रधान, समाज सेवी, धर्मगुरुओ के साथ बैठक आहुत कि गई  एस पैक बैठक आगामी त्यौहार आस्था का पावन पर्व डाला छठ पूजन की तैयारी को लेकर रखी गई । इस बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त लोगों से छठ पर्व के बारे में शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने के विषय पर विशेष चर्चा की गई। थानाध्यक्ष दयाराम गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 37 स्थान पर यह पर्व मनाया जाता है जिसमें आयोजकों की विशेष जिम्मेदारी होगी इस संबंध में उपस्थित लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया । क्षेत्राधिकार नौगढ़ नागेंद्र कुमार ने प्रत्येक छठ पूजा स्थल तालाब, पोखरा, नाला, के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा वस्तु स्थिति के बारे में भी समझे और किन-किन स्थानों पर प्रोग्राम किए जाते हैं वहां की व्यवस्था कैसी होगी उसे संबंध में भी विस्तृत चर्चा किया। लोगों के द्वारा बताया गया कि बाजारडीहा में बिरहा का प्रोग्राम होगा। पिपराही में भी बिरहा का प्रोग्राम होगा। सोनवार  में झांकी और बसौली में भी झांकी का प्रोग्राम किया जाएगा प्रोग्राम वाले स्थान पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आयोजकों को विशेष निर्देश दिया गया कि अपने वॉलिंटियर चयनित कर थाने पर उपलब्ध कराएंगे तथा उनकी देखरेख सुव्यवस्थित होनी चाहिए। जिस तलाब में पानी गहरा है वहां पर बैरिकेटिंग की सुविधा अति आवश्यक होगी ,गांव के जो तैराक व्यक्ति हैं उनकी उपस्थिति होनी चाहिए। कार्यक्रम की सफलता के लिए नाव अथवा ट्यूब, रस्सी इत्यादि मूलभूत वस्तुओं की उपलब्धता होनी चाहिए अगर किसी भी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसकी सूचना किसी समय भी की जा सकती है मेरा नंबर 24 घंटा उपलब्ध रहेगा। और प्रशासन भ्रमणशील रहेगी। 

इस बैठक में व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष नौगढ़ अभिमन्यु प्रजापति, महामंत्री लाल साहब यादव,गणेश बाबा, शंभू खरवार समाजसेवी सियाराम यादव, सद्दाम, भोला, ग्राम प्रधान संजय , अशोक यादव ,कृष्ण कुमार ,मौलाना यादव ,अरुण कुमार ,रामबाहाल सिंह यादव सहित अन्य व्यापारी गण और सम्मानित लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ