राजा लाखन बाबा के सिंगार पर हुआ शानदार विरहा ।

 राजा लाखन बाबा के सिंगार पर हुआ शानदार विरहा ।



(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)



भीम आर्मी (ASP) के कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे ।



संविधान सहित देश भक्ति व पौराणिक कथाओं से परिपूर्ण रहा कार्यक्रम। 

बता दें कि दिपावली के शुभ अवसर पर ग्राम विशेषरपुर नौगढ़ चन्दौली में शानदार विरहा का कार्यक्रम हुआ जिसमें गायिका - बिन्दू बावरी व गायक बल्ली यादव ने श्रेताओं का पूरी रात मन लुभाया ।

विरहे में खास  पौराणिक कथाओं पर कुछ गीत संगीत रही साथ -साथ संविधान की कई धाराओं व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जीवनी पर व देशभक्ति पर आधारित भी गीत संगीत हुई ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन भीम आर्मी ( आजाद समाज पार्टी (कांशी राम ) उपाध्यक्ष मा ० अवधेश कुमार भारती जी ने की ।

साथ निभाया मास्टर रामचन्द्र राम ( भीम आर्मी जिला संरक्षक चन्दौली )

साथ में मा० श्यामलाल नेता जी गरिमामयी उपस्थिति रही ।


विरहा कार्यक्रम समिति के सुरेश पाल (अध्यक्ष ) , रमाशंकर पाल (उपाध्यक्ष) , कोषाध्यक्ष - सुबाष पाल , राजकुमार यादव ( मन्त्री ) , सदस्य गण - धर्मेन्द्र पाल , चन्द्रजीत जाटव , पंकज कुमार , व अन्य लोग रहे ।

विरहा में सोनू यादव गायक , दिनेश पाल सन्तोष कुमार गौतम आदि लोगों ने गायकों का हजारों हजारों रुपयों का इनाम देकर दोनों कलाकारों का हौसला अफजाई किए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ