ग्राम्यासंस्थान के द्वारा सरकारी हैंड पंप बाउंड्री के अंदर। अंडर ग्राउंड समरसेबल लगा कर किया जा रहा है निजी उपयोग ।

 ग्राम्यासंस्थान के द्वारा सरकारी हैंड पंप बाउंड्री के अंदर। अंडर ग्राउंड समरसेबल लगा कर किया जा रहा है निजी उपयोग । ग्रामीणों को पानी पीने में हो रही है असुविधा। 



(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)



विकासखंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत बसौली के लालतापुर गाँव में  सरकारी हैंड पंप ग्राम्या संस्थान के द्वारा बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है। जिसे ग्रामीणों  और राहगीरों  को  पानी पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहां पानी नहीं मिल पाता है गांव के ही अर्जुन यादव ने बताया कि या हैंडपंप काफी पुराना है पहले लोग पानी पीते और पशुओं को भी पिलाने का काम करते थे विगत कुछ वर्षों से ग्राम्या  संस्थान के द्वारा बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है और अंडरग्राउंड समरसेबल लगाकर  निजी उपयोग में लाया जाता है और हैंड पंप निकाल दिया गया जिससे ग्रामीण और राहगीरों को भी पानी पीने और लेने में काफी असुविधा होती है अब लोग दूसरे स्थान से पानी लाकर पीते और पशुओं को पिलाते हैं । 

अपील -

  ग्रामीणों का अपील है कि सरकारी हैंडपंप को बाउंड्री से बाहर किया जाए तथा लगा समरसेबल निकालकर उसमें हैंड पंप लगाया जाए जिसे सभी को पानी पीने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना  हो ।खंड विकास अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ