कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती।
(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)
क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती मनायी गयी ।
विद्यालय के सभी अध्यापक गण सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी व योगदान को बारी बारी से बताया ।
इसी दौरान वक्तव्य देते हुए राम चन्द्र राम ने बताया कि यह पवित्र अक्टूबर माह तीन महापुरुषों को इस भारत को दिया प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को , द्वितीय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को तथा स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री पं . लाल बहादुर शास्त्री जी को ।
इन महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।
इनमे लौहपुरूप सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने प्रथम उप प्रधानमंत्री के साथ ही 562 रियासतो को एक सूत्र में बांधकर भारत को समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित किया था तथा भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभाई । तथा डा0 अम्बेडकर के भी योगदान को सराहा था।आपको बता दें कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिन उनके जन्मदिन, 31 अक्टूबर को मनाया जाता है, और इसका उद्देश्य देश में एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जैसे कि रन फॉर यूनिटी, एकता मार्च, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम। यह दिन स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए मनाया गया ।
इस पर्व पर प्रियधेश कुमार (प्र .प्र .अ ) , देवेन्द्र यादव (स .अ . ) , जितेंद्र शर्मा (स अ. ) अनुराग शर्मा (स अ .) कुमार मंगलम (स.अ.) काजल जायसवाल (स.अ.) व राम चन्द्र राम (शि मि . ) व सभी बच्चे उपस्थित रहे ।



0 टिप्पणियाँ