सपा के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाने को लेकर गोवर्धन पूजा समिति के द्वारा बैठक हुई संपन्न
(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)
आज दिनांक 11. अक्टूबर 2025 को विराट गोवर्धन पूजा समिति मां अमराभगवती धाम नर्बदापुर नौगढ़ चन्दौली द्धारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक परम् आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी नेता जी की जयंती को मनाने के लिए बैठक की गई इस बैठक में पिछले वर्ष की भांति 22नवम्बर 2025 की तैयारी को लेकर समिति के पदाधिकारियों एवं नौगढ़ क्षेत्र की सम्मानित जनता द्वारा जयंती को भव्य रूप से मनाने कि तैयारी के लिए समिति के पदाधिकारी सदस्य गण आपस में विचार विमर्श की तथा उपस्थित सम्मानित लोगों से विशेष निवेदन किया गया की विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी माननीय नेता जी का जयंती मनाने के लिए उपस्थित सभी की जिम्मेदारियां तय की गई तथा उन्हें कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सकुशल संपन्न करने के लिए आज से ही कार्य पर लगा होगा यह निर्णय लिया गया इस कार्यक्रम में भाभी जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट राम जियावान सिंह यादव ने अपने संबोधन में माननीय नेता जी के जयंती तथा उनके व्यक्तित्व के बारे में विशेष चर्चा किया उन्होंने बताया कि वह हमारे मार्गदर्शन के रूप में आज भी हमारे बीच में है उनके बनाए हुए मार्ग को अपनाते हुए आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है इसलिए हम चाहते हैं कि नेताजी हमारे बीच भले ही नहीं है किंतु उनकी जयंती इस कदर मनाई जाए जिसे आम जन मानस के दिलों में नेताजी के प्रति सद्भावना प्रेम उदारता जागृत होती रहे उनके बताए हुए सिद्धांतों का अनुपालन हमेशा होता रहे आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट गोवर्धन पूजा समिति के संरक्षक श्री राजनाथ यादव जी,वीरवल यादव जी,सान्द्रानन्द यादव जी,वल्लू यादव जी विजय प्रसाद जी, राजकुमार यादव जी,अचल कुमार यादव जी, अभिमन्यु प्रजापति जी,लालसाहब यादव जी, विनोद कुमार यादव जी, प्रमोद कुमार यादव जी,रामबहाल यादव जी, प्रधान परमानन्द यादव जी,रामॶलम्ब यादव जी , शम्भू खरवार जी,धुरेन्द्र पाल जी राजकुमार जी ,लालजी पाल व पूजा समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ