व्यापार मंडल के पदाधिकारी के द्वारा नवागत थानाध्यक्ष का हुआ स्वागत, सम्मान।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
6.नवम्बर .2025 को नवागत थाना प्रभारी चकरघट्टा संतोष कुमार का व्यापार मंडल बरवाडीह तिवारीपुर की तरफ से माल्यार्पण, कर स्वागत एवं सम्मान किया गया ,तथा व्यपारियों के साथ एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया गया । इस सम्मान समारोह में जान पहचान के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं तथा सुरक्षा के क्रम में विस्तृत चर्चा भी की गई । साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा किया गया । इस संबंध में नवागत थाना प्रभारी ने व्यापारियों की सुरक्षा तथा आम जनमानस प्रति हमेशा निष्पक्ष भाव से कार्य करने और गलत कार्यों में संलिप्त लोगों के प्रतीक कड़े रुक अपनाने और समाज में शांति व्यवस्था को बिगड़ने आराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जिसे आम जनमानस में शांति व्यवस्था खराब हो, यह भरोसा दिलाऐ ।कार्यक्रम में सम्मिलित नौगढ़ के व्यापार मंडल के पितामह तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति और उनके शिष्य जिला संगठन मंत्री राजकुमार पाल और मीडिया प्रभारी मदन मोहन विश्वकर्मा तहसील के महामंत्री लाल साहब यादव व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष तिवारीपुर गणेश बाबा जी बरवाडीह के व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल जयसवाल जी युवा अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल जी और व्यापार मंडल बरवाडीह के महामंत्री जब्बार खान जी और समाजसेवी सियाराम यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।




0 टिप्पणियाँ