बांध में डुबे युवक का 48 घण्टे बाद भी नही मिली शव । परिजनों ने हत्या होने का लगा रहे हैं आरोप
(रिपोर्ट मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)
नौगढ़ तहसील के थाना चकरघट्टा अन्तर्गत ग्राम पंचायत चुप्पेपुर के चमेर बॉध, बंधी में सुनील कोल (22 वर्ष) की मछली मारने के लिए दिनांक 17 नवम्बर 2025 को रात्रि में गया था परन्तु वह लौट कर नहीं आया सुबह दिनांक 18 तारीख को पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई पुलिस प्रशासन गोताखोरों के माध्यम से काफी प्रयास किया सफलता हाथ नहीं लगी जिस संबंध में अभी तक तलाश जारी है वहीं मछुआरों ने बताया कि सुबह जब बन्धे में बीछी जाल को निकाला गया तो उसमे एक पैर का चप्पल और जैकेट फंस के बाहर आया परन्तु शव नही था । जिससे लोगों को आशंका है कि आखिर बावजूद सो गया कहां कहीं हत्या तो नहीं करके फेंक दिया गया इस मामले का संज्ञान आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को जिला अध्यक्ष (भीम आर्मी भारत एकता मिशन ) मा०रामचन्द्र राम व आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती मौके पर पहुंचे व पिडित परिवार से मिले ।उनकी माता चन्द्रावती ने सुनील कोल की हत्या होने की आशंका बतायी । इस बात को गम्भीरता से लेत हुए
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शासन - प्रशासन ने इसकी गहन जाँच नही की तो भीम आर्मी न्याय के लिए सड़क पर उतरेगी । तथा न्याय न मिलने पर धरना स्थल पर ही आन्दोलन के लिए बाध्य होगी ।
मौके पर आशोक कनौजिया , बनवारी , सुरेन्द्र कुमार , राजेशकुमार , बनवारी लाल ।
वहीं माता -चन्द्रावती व बीबी रीना व छोटा बेटा सत्यम (2वर्ष ) तथा उनके परिवार जन का रो -रो कर बुरा हाल है ।



0 टिप्पणियाँ