गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने भी लाइटर गन से लेकर पॉल्यूशन और अन्य बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया।
मधुपुर स्थित गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्देशक राजदेव मौर्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना था। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया। स्कूल के बच्चों के अभिभावकों और अन्य ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया। बच्चों ने भी प्रस्तुत मॉडल की विस्तार से जानकारी दी। कक्षा 4 से 08 वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पेश किए बेहतरीन मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के 86 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 8 की प्रिंसी विश्वकर्मा ने वाटर प्यूरिफिकेशन मॉडल, आरती चौहान ने वोर्किंग ऑफ लंग्स, सूर्यांश ने विंडमिल , कक्षा 7 की श्रेया ने वाटर फिल्ट्रेशन, दिव्या ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग , आदित्य बाबू ने टेस्ला कॉइल, कक्षा 6 से आर्यन प्रजापति ने स्मार्ट होम, अंशिका मौर्या ने वॉटर प्यूरिफिकेशन, अनुष्का ने स्मार्ट एग्रीकल्चर,नंदिता ने चंद्रयान 3, कक्षा 5 से अंकित ने वाल्केनो,अंकित ने माइक्रोस्कोप, आंशिक ने जनरेटर,कक्षा 4 से शुभम कुमार ने एयर कुलर की प्रस्तुति दी।
नन्हें वैज्ञानिक भी किसी से कम नहीं
प्रदर्शनी का अवलोकन करते गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निर्देशक राजदेव मौर्य ने बच्चों के मॉडल देखकर कहा कि बच्चों ने साबित कर दिया कि वे नन्हें वैज्ञानिक से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कल्पना को बढ़ावा मिलता है। प्रदर्शनी को सफल बनाने में प्रधानाचार्य बृजबिहारी लाल मौर्य, उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार मौर्य, धीरेंद्र चौहान, नरेंद्र मौर्य, प्रमोद कुमार, अनिल, अमित चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, बेचू राम, वेदिका केशरी, अर्चना, मीरा, उजाला, रीता देवी, नीतू, ज्योति, राखी, बाबूलाल का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ