थाना चकराघट्टा पर नहीं हुई संतोषजनक कार्यवाही तो बनवासियों ने लगे अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार ।
अमरजीत यादव नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ तहसील के थाना चकरघट्टा के अंतर्गत ग्राम देवदत्तपुर के बनवासी 20 साल से हरदहवा बीट मझगाई रेंज के जंगल के जमीन पर जीवन यापन कर रहे थे 28 तारीख व 29 जून कि रात गढ़वा से मनबढ़ यादव समाज के लाठी डंडा से लाठी डंडा से लैस होकर अपने-अपने गांव से 3 किलोमीटर दूर जाकर जंगल में बनवासियों को मारने पीटना शुरू किया वह उनके झोपड़ी में आग लगा दिया बनवासियों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस बुलाई पुलिस आई व समझा बूझा के चली गई फिर सुबह वनवासियों ने थाना चकरघट्टा प्रार्थना पत्र दिया थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव यादवों का पक्ष लेते हुए हल्का धारा लगाकर वनवासियों को शांत करने का प्रयास किया परन्तु बनवासी नहीं माने फिर नौगढ़ थाने नक्सली मिटीग में आये अपर पुलिस अधीक्षक दिगबर कुशवाहा के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया देकर न्याय की गुहार लगाई ।
0 टिप्पणियाँ