नक्सल समन्वय मीटिंग, हेतु नौगढ़ थाना सभागार में उपस्थित हुए तीन जनपदों के पुलिस अधिकारी ।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 02. जुलाई .2025 को थाना नौगढ़ पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा के नेतृत्व में व नक्सल ,क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी नौगढ़ व उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास मित्ल की मौजूदगी में व नक्सल सम्बंधित थाना , व जनपद मिर्जापुर , सोनभद्र, से अधिकारी उपस्थित हुए इस गोष्ठी में नक्सली गतिविधियों सहित अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया इस मौके पर वन विभाग , LIU विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ