सुकृत फिटर में 5 मार्च से 10 मार्च तक विधुत-आपूर्ति बाधित रहेगी

 विधुत कटौती की सूचना: सुकृत फिटर में 5 मार्च से 10 मार्च तक विधुत-आपूर्ति बाधित रहेगा



सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत सुकृत पावरहाउस के उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि 33/11 उपकेन्द्र सुकृत से पोषीत फीडर सुकृत के अनर्गत ग्राम-तकिया, खानेआजमपुर, लोहरा, (गुलरहवा) बट, बत्तरा झोरिया, कोइलहीया, टेढ़वा, की विद्युत आपूर्ति (RDSS) के अन्तर्गत चल रहे 11केवी (हाई टेंशन) मरम्त कार्य के कारण बिजली बाधित रहेगी।

बिजली कटौती का समय और तिथि:

- तिथि: 5 मार्च से 10 मार्च 2025 तक

- समय: 9:00 से 17:00 तक

उपभोक्ताओं से अनुरोध:

उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है कि अपने महत्वपूर्ण कार्य समय से करलें ताकि बिजली कटौती के दौरान उन्हें कोई असुविधा न हो।

प्रभावित क्षेत्र:

बिजली कटौती के कारण निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित होंगे:

- ग्राम-तकिया

- खानेआजमपुर

- लोहरा (गुलरहवा) 

बट- बत्तरा झोरिया

- कोइलहीया

- टेढ़वा



बिजली कटौती का कारण:


बिजली कटौती का कारण 11केवी (हाई टेंशन) मरम्त कार्य है, जो कि विद्युत आपूर्ति (RDSS) के अन्तर्गत चल रहा है।

उपभोक्ताओं के लिए सुझाव:

उपभोक्ताओं के लिए सुझाव है कि वे अपने महत्वपूर्ण कार्य समय से करलें और बिजली कटौती के दौरान अपने उपकरणों को सुरक्षित रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ