चकरघट्टा पुलिस ने डुगडुगी बजाकर गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी के घर नोटिस चस्पा की ,कि कार्यवाही
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
सोनभद्र। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चंदौली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा गैगंस्टर एक्ट आरोपी 04 माह से फरार चल रहे अभियुक्त बीरेन्द्र राजभर पुत्र रंगबहादुर राजभर निवासी ग्राम रामगढ थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार उम्र करीब 25 वर्ष के घर ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार पहुंचकर मा0 न्यायालय विशेष न्यायधीश गैंगस्टर एक्ट चन्दौली द्वारा दिनांक 03.03.2025 को जारी उदघोषणा आदेश अन्तर्गत धारा 84 बीएनएस का तामीला कराया व एवं डुगडुगी पिटवाया।
प्रचार प्रसार कराते हुये मुनादी कराकर अभियुक्त के मकान के दरवाजे पर सहज दृश्य स्थान पर उदघोषणा आदेश की प्रति चस्पा किया ।मा0न्यायालय द्वारा जारी उदघोषणा आदेश का तामीला कराते हुये हिदायत किया गया कि यदि 30 दिवस के भीतर गिरफ्तार अथवा मा0न्यायालय मे हाजिर नही हुआ ,तो उसके चल सम्पत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा। पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद,उ0नि0 जीत बहादुर सिंह,हे0का0 शशिकान्त यादव व हे0का0 विरेन्द्र कुमार थाना चकरघट्टा चंदौली के शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ