10 बीघा धान का रखा पुआल में आज्ञात कारणों से लगी आग । पुआल जलकर हुआ राख।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ क्षेत्र के तेंदुआ गाँव में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 10 बीघा धान का रखा हुआ पुआल जलकर राख हो गया। यह पुआल मझगवां गांव के हरिद्वार मौर्य का खेत तेंदुआ गांव में है जहाँ खेती कर सभी खेत का पुआल इकट्ठा वही रखा था।हरिद्वार मौर्य को खेत पर कोई कार्य न होने के कारण घर पर थे की अज्ञात कारणों से आग लग ने पुआल जलने लगा तेजी से धुआं उठता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गएऔर सूचना देकर,आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक आग में विकराल रूप ले लिया और पुआल जलकर राख हो गया। किसान हरिद्वार मौर्य ने मौके की जानकारी देते हुए बताया कि यह सवाल पशुओं के चार के लिए रखे थे हमारे पास काफी प्रसिद्ध पाल गए हैं हमारे पास हो गया है उन्होंने तहसील प्रशासन को भी अवगत करा दिए हैं ।
0 टिप्पणियाँ