एसडीएम नौगढ़ के द्वारा औचक विद्यालय निरीक्षण में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक का रुका वेतन।

 एसडीएम नौगढ़ के द्वारा औचक विद्यालय निरीक्षण  में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक का रुका वेतन। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



आज  दिनांक 13  मई 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरा कुसहीं  का  उपजिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान   विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक हरिकेश राम बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। शेष दो अध्यापक तथा दो शिक्षामित्र शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। अनुपस्थित प्रधानाध्यापक का एकदिवसीय वेतन काटने का निर्देश दिया गया । विद्यालय में 126 के सापेक्ष मात्र 75 अर्थात 60% प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही जिसके लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया रसोई घर में  प्लास्टर भी टूटा फूटा है जिसे मरम्मत कराने हेतु  खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ