नशे में दूत ट्रक ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचल कर ले ली जान।
सोनभद्र। जनपद के थाना पन्नूगंज अंतर्गत बनौरा मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर इन नशे की हालत में ट्रक को तेज रफ्तार से चल रहा था मोड़ के पास ही एक ही परिवार की तीन लोग अपने दरवाजे पर खड़े थे कि अचानक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और ट्रक जाकर नहर में गिर गई परिजनों ने प्रशासन को सूचना दिया मौके पर प्रशासन पहुंची और ट्रक ड्राइवर को अपनी गिरफ्तार कर लिया इस मामले को अतरून ने प्रार्थना पत्र देकर यह बताया कि मेरे पति इस्तफाक बहु अफसाना और पुत्र अफसर तीनों अपने दरवाजे पर रोड के किनारे खड़े थे की ट्रक ड्राइवर रिंकू पुत्र खुर्शीद ने ट्रक(संख्या up 61AT0772 से कुचल दिया जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई थाना पन्नूगंज की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है
0 टिप्पणियाँ