चकरघट्टा पुलिस ने एक पेशेवर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार 03 पशु बरामद।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
चकरघट्टा पुलिस के द्वारा एक पेशेवर पशु तस्कर को गिरफ्तार घर जेल भेजा गया तीन पशु बरामद हुए दिनांक 13.मई .2025 को रात्री 21.00 बजे थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद हमराहियान पुलिस बल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर झरियावा जंगल के रास्ते बध हेतु बिहार ले जा रहे 03 राशि गौवंशो के साथ 01 गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान सन्तलाल यादव उर्फ संता यादव पुत्र स्व0 रामसूरत यादव उम्र 50वर्ष निवासी पडहवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली के रूप मे हुयी, बताया गया कि वह पहले भी गौतस्करी के अपराध मे जेल जा चुका है। वह देहात क्षेत्रो से छुट्टा घूम रहे गौवंशो को एकत्रित कर जंगल के रास्ते झरियावा , जमसोत होते हुए विहार लेजाकर ऊंचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। मु0अ0सं0 21/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 का अभियोग कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्टेट चकिया चन्दौली मे पेश किया गया।
.गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा चन्दौली
2.हे0का0 शशिकान्त यादव थाना चकरघट्टा चन्दौली
4.हे0का0 अजय कुमार यादव थाना चकरघट्टा चन्दौली
5.का0 शैलेन्द्र यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
0 टिप्पणियाँ