तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालिका की गई जान परिवार में छाया मातम।

 तालाब  में डूबने से 8 वर्षीय बालिका की गई जान परिवार में छाया मातम। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली..



आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को समय लगभग 12:30 बजे अंशिका पुत्री राजेश राम निवासी ग्राम मझगाई अपनी बहन सोनाली और अन्य सहेलियों के साथ प्रतिदिन की भांति मझगाई  गांव के पास ठटवा ग्राम पंचायत के तालाब में नहाने गई थी, की पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी सोनाली अपनी बहन को डूबते हुए देखकर अन्य सहेलियों के साथ चिल्लाती हुई दौड़कर घर आई और गांव में सूचना दी सूचना पाकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर आए और उसे तालाब में ढूंढने लगे किंतु समय काफी बीत चुका था अंशिका की सांस थम चुकी थी बड़ी मशक्कत के बाद उसकी लाश मिली घटना अत्यंत हृदय विदारक रही । परिवार में माता-पिता भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक  चकरघट्टा दयाराम गौतम अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ