हफ्तों से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से जल संकट गहराया, किसानों में भारी रोष।

 हफ्तों से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से जल संकट गहराया,  किसानों में भारी रोष। 



(रिपोर्ट- नेहा सिंह/सोनभद्र)

सोनभद्र। जनपद के विद्युत उपकेंद्र सुकृत 33/11 के गौरही  फीडर अंतर्गत बघोरी लालमणि मौर्य के घर के पास लगा हुआ 10 केवीए ट्रांसफार्मर  व गड़ईगाढ़ गांव में फुलेश्वर चौहान के घर के पास लगा हुआ 10 केवीए  ट्रांसफार्मर लगभग हफ्तों  पूर्व जल गया। इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है, जिससे एक तरफ सैकड़ों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में जल संकट भी गहला गया है। उक्त मामले ग्रामीणों के द्वारा 1912 भी दी गई। परन्तु अभी तक समस्या का निस्तारण किया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे उमस और बारिस से क्षेत्र में खतरा बढ गया है, क्योंकि हर तरफ अंधेरा और जल जमाव होने के कारण विषाक्त जीवों से लोगों में भय व्याप्त है साथ ही साथ क्षेत्र में चोरी की संभावनाएं भी बढ गयी है तथा विद्युत आपुर्ती बाधित होने से बच्चों के पढाई पर भी असर पड़ा है। किसानों का कहना है कि विद्युत आपूर्ती बाधित होने से कृषि कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि बहुत से ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां सिंचाई के लिए नहर आदि का कोई साधन नहीं है, वहां लोग विद्युत पर ही  आश्रित है। ऐसे में बहुत किसान अपनी धान की रोपाई भी नहीं करा पा रहें है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या पर जोर देते हुए चेतावनी दी है, कि अगर 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ