बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान का सर्वे करने जिलाधिकारी गांवों में पहुंचकर किसानों से बात कर पानी में डूबी फसलों का निरीक्षण किया ।

बेमौसम बारिश से  फसलों के नुकसान का सर्वे करने जिलाधिकारी गांवों में पहुंचकर किसानों से बात कर पानी में डूबी फसलों का निरीक्षण किया । 



(रिपोर्ट - मदन मोहन/चकिया/चंदौली)



बरसात से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने निरीक्षण कर किसानों से बात की और पानी में डूबी फसलों को भी देखा। 

बीते दिनों बेमौसम हुई बरसात से हुई नुकसान फसलों का निरीक्षण  नायब तहसीलदार सदर चित्रसेन व नायब तहसीलदार चकिया आरिफ तथा राजस्व निरीक्षकों के साथ ग्राम फत्तेपुर मडहर,हरिपुर सहित कई गांवों में खेतों पर जाकर पानी में डूबी फसल को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी व लेखपालों को नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने के निर्देश देते हुवे कहा कि फसल नुकसान होने वाले किसी भी किसान भाई के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए ना कोई भेद भाव ।  नुकसान फसलों का आकलन कर सबको मुआवजा दिया जाए अगर किसी किसान भाई द्वारा शिकायत प्राप्त हुई की मेरी नुकसान फसल का मुआवजा नहीं मिला तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी सूरत में माफी नहीं दी जायेगी उनके साथ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ