आज काशी आएंगे 20 देशों के राजदूत, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, देखेंगे गंगा आरती

 


आज काशी आएंगे 20 देशों के राजदूत, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, देखेंगे गंगा आरती 


वाराणसी। 20 देशों के राजदूत आज काशी आंगे। विदेशी मेहमान काशी भ्रमण करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और गंगा आरती देखेंगे। वहीं 14 अप्रैल को नमो घाट पर इंडियन माइनारिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘धरोहर काशी की’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। राजदूतों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा रहा। 

शनिवार को 20 देशों के राजदूत काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान वह काशी के बुनकर समुदाय द्वारा बुने गए शिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए "धरोहर काशी की" कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नमो घाट पर अपने फैशन शो में बनारस के बुनकरों के शिल्प को प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान उनके साथ एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सैनन रैंप वाक करेंगे।