धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती।

पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में द अम्बेडक राइट्स लायन्स क्लव के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाल कर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के द्वारा वाइक व फोर व्हीलर से जूलूस निकाला गया। यह जुलूस सुकृत बाजार से होते हुए मधुपुर बाजार से मझुई, मुबारकपुर, बघोर व गौरही बुद्ध प्रतिमा से होते हुए लोहरा गांव में स्थापित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा पर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान कमेटी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मधुपुर अजीत कुमार, समाजसेवी व वर्तमान विधानसभा प्रभारी घोरावल बहुजन समाज पार्टी मनोज कुशवाहा, समाजसेवी प्रदीप मौर्य सहित कमेटी के सभी सदस्य व पदाधिकारी संजय बागी (गायक), रामआसरे गौतम, श्याम बाबू राज, जैन कुमार (आर.पी.), महेन्द्र भारती, अखिलेश राज, राजेश दिवाना, प्रधानपति लोहरा- सुरेश बाबू उर्फ पूजारी, जयचन्द्र भारती (एस. पी.), राजविजय, दिनेश भारती , राजेश कुमार, श्रवन, बलवंत, शिवसागर, चन्दन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।