मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने क्यों किया विंध्याचल मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक सम्पन्न। 



लोकसभा चुनाव में मिली हार पर हुई समीक्षा बैठक। 



पूरी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां मुख्यमंत्री आवास पर विंध्याचल मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक किए। बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर चिंतन मंथन कर आगामी विधानसभा चुनाव में तीज को लेकर कई साकारात्मक बिन्दुओं पर चर्चा हुई । इस दौरान लोकसभा चुनाव के हार का कारण जब मुख्यमंत्री ने पूछा तो सभी ने अपने- अपने विधानसभाओं में हारने का अलग-अलग कई कारण बताया। सबसे अहम बात जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि संगठन कार्यकर्ता इस बार शिथिल नजर आए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर जगह उनकी उपेक्षा के साथ सुनवाई नहीं होती। जबकि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने में हमेशा जुटे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने किस विधानसभा में कितने मत भाजपा को मिले और प्रत्यासियों के हार का क्या अंतर रहा इसको एक एक कर पूंछा और हार पर गहनता से विचार किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित मतदाता पार्टी से जो दूर हुए हैं, उनसे निरंतर संपर्क रखा जाए। उनकी समस्याएं निपटाने पर जोर दें और उन्हें दोबारा साथ लाएं। केंद्र व राज्य स्तर की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाकर लोगों को पार्टी से जोड़ें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा सरकार बने। सीएम ने कहा कि यदि अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते हैं तो सीधे मुझे बताएं। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित उसका समाधान सुनिश्चित करें।इस समीक्षा बैठक में ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़, सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य, भदोही सांसद डा. बिनोद बिंद मिर्जापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मणिहान विधायक रमाशंकर पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल शुक्ला शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ