बासी खाना खाने से 80 छात्र बिमार। डीएम सहित विधायक ने संभाली कमान।
खबर जनपद देवरिया से है जहां फुड प्वाइजनिंग से 80 छात्र बिमार पड़ गए।
घटना के बाद बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी का खुलासा करते हुए यह जानकारी साझा किए कि जनपद देवरिया में कल बासी खाना खाने से 80 छात्र बिमार पड़ गए। विधायक सुरेंद्र चौरसिया जी के मुताबिक वे जनपद में उनकी बात नहीं सुनते अफसर। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में 5 बार फोन करने पर 5 घण्टे बाद पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी। आपको बताते चलें कि आश्रम पद्धति से संचालित होता है यह आवासीय विद्यालय। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के मेहरौना में है पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डीएम दिव्या मित्तल ने संभाली कमान।
डीएम साहिबा पहुंचते ही संबंधित लोगों की क्लास ले लीं उन्होंने साफ तौर कह दिया कि कोई भी खाना बनने के बाद आप सभी पहले चखें उसे खाएं तत्पश्चात बच्चों को खाने को दें। हालांकि यह घटनाक्रम एकबार फिर बच्चों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ की पूरी पोल खोल दी है। इस घटना के जनपद के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन उन बच्चों का क्या जो जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं और उस परिवार का क्या जिसके बच्चों के जिंदगी के खेल खेल रहे हैं संबंधित अधिकारी या लोग।
उक्त प्रकरण में डीएम दिव्या मित्तल लगातार बिमार बच्चों के संपर्क हैं जिससे कि उनके इलाज में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो।
0 टिप्पणियाँ