कुछ दिन से लापता था छात्र, अब चन्दौली के जंगल में मिली लाश।

 कुछ दिन से लापता था छात्र, अब चन्दौली के जंगल में मिली लाश। 



रिपोर्ट - मदन मोहन चन्दौली। 



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली से है जहां जनपद के नौगढ़ थाने अंतर्गत एक लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  चार दिन पहले बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी राम अवतार उर्फ सिपाही (उम्र लगभग 19 वर्ष) कक्षा 11 का छात्र था, जो विगत 24 अगस्त 2024 को दोपहर लगभग डेढ़ बजे नौगढ़ बाजार गया, जहां से ओ लापता हो गया। लेकिन लापता युवक का शव बुधवार को सुबह जंगल में पड़ा मिला। उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। बस्ती के महेंद्र साहनी  ने शव देखकर उसकी पहचान राम अवतार उर्फ सिपाही के रूप में की।‌ परिजनों ने दो दिन पहले नौगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह उसका शव मिला। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक आशंका है कि शराब पीने के बाद हत्यारोपीयों ने पहले गला दबाकर हत्या की, फिर सिर पत्थर से कूंच दिया था। आसपास पत्थरों पर खून मिला है। शरीर का कुछ हिस्सा जंगली जानवर खा गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असल वजह स्पष्ट होगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ