बोलेरो पिकप बन्द बाडी से 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा संग 2 अभियुक्त गिरफ्तार, तो वहीं तीन तस्कर फरार।



 बोलेरो पिकप बन्द बाडी से 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा संग 2 अभियुक्त गिरफ्तार, तो वहीं तीन तस्कर फरार। 



रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)


 आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को  नौगढ़ पुलिस  ने पुलिस  अधीक्षक चन्दौली  द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिये गये निर्देश में, थाना नौगढ पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान सेमराकुशही से अमृतपुर जाने वाले रास्ते पर चार पहिया बोलेरो पिकअप का ड  पुलिस  को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करके पकड़ा लिया  गया। पिकअप की तलाशी ली गई  जिसमे से 03 प्लास्टिक की बोरी मे प्रत्येक बोरी में 09-09 बण्डल अवैध गांजा सभी बण्डल टेप सील कुल 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ एवं 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की जामा तलाशी से 01 मोबाइल व कुल 650 रूपया नगद बरामद हुआ। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नागेन्द्र कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम नगलारुंध थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस उ0प्र0 उम्र करीब 32 वर्ष . और श्रवण कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह खरवार निवासी ग्राम डुमरकोन थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 19 वर्ष  के रूप में हुई। तथा रात्रि करीब में जंगल का फायदा उठाते हुए अज्ञात तीन अभियुक्त फरार होने में सफल रहे क्षेत्राधिकार नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि उक्त अभियुक्त ऑन के ऊपर नौगढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही कर दी गई है ।वही पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बिहार प्रान्त के भभुआ जिले के थाना अधौरा के ग्राम डुमरकोन से कम दामों पर गांजा खरीदते है और उसको लेकर वाहन से अवैध गांजा की तस्करी करके मथुरा/हाथऱस ले जाकर बेचते हैं जिससे हमलोगो को ज्यादा फायदा होता है। अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। हम लोगो का गिरोह है। हम लोग अपने भौतिक आर्थिक बुनियादी लाभ के लिये ये काम करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ ने उनके कार्यों के लिए सराहना की इस टीम में थाना अध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्रप्रभा मनोज कुमार तिवारी, उप निरीक्षक नौगढ़ अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव ,संदीप यादव, शुभम पांडे और विशाल यादव शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ