नौगढ़ पुलिस की सक्रियता को सराहा। खोई हुई मोबाइल वापस पा कर खुश हुआ युवक।
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को थाना नौगढ पर राजकुमार पुत्र रामलाल यादव नि0 मझगाई थाना नौगढ चन्दौली की मोबाइल कहीं खो गई थी। इस संबंध में प्रार्थी राजकुमार के द्वारा नौगढ़ थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था प्रार्थना पत्र के संबंध में नौगढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम के मदद से मझगाई जंगल से खोज कर मोबाइल को बरामद कर राजकुमार को थाना नौगढ़ उपनिरीक्षक (चंद्रप्रभा) मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मोबाइल वापस दिलाया गया। खोई हुई मोबाइल पाकर राजकुमार ने नौगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा सक्रियता पर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ