दीपदान उत्सव समारोह आगामी 2 नवंबर को।
सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुशवाहा समिति रावर्ट्सगंज के नेतृत्व में दीपदान उत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय वक्ता एवं महान इतिहासकार प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर नगर निगम सासाराम बिहार श्रीमती सत्यवंती देवी रहेंगी। कार्यक्रम में समाज से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा मेघावी छात्र छात्राओं को मौर्य अनमोल रत्न सम्मान, अशोक रत्न सम्मान, मौर्य गौरव रत्न सम्मान तथा उत्साहवर्धन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम कमेटी के द्वारा लोगों से अपील किया गया है कि लोग उक्त समय व तिथि को पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ